DDC NEWS AGENCY
नई दिल्ली ।। साल 2017 के शुरु में BSF के एक जवान ने सेना में मिल रहे खाने को सार्वजनिक कर पूरे देश का माहौल सर्दियों में गर्म कर दिया था। वह जवान था हरियाणा के रेवाड़ी का तेज बहादुर यादव।
यादव ने कुछ विडियो पोस्ट किए थे जिनमें खाली हल्दी और नमक वाली दाल और साथ में जली हुई रोटियां दिखाते हुए खाने की क्वॉलिटी पर सवाल उठाए थे। जवान ने कहा था कि पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा समेत कई स्थानों पर इस प्रकार का खाना दिया जाता है और कई बार जवानों को भूखे पेट सोना पड़ता है।
पढ़िए- लालू के पास एक और मौका, अगर ऐसा हुआ तो नहीं होगी…
साल 2017 अब बस खत्म ही होने वाला है और पिछले काफी समय से तेजबहादुर की कोई चर्चा नही हुई है। तो अगली स्लाइड में देखिए तेजबहादुर आजकल क्या कर रहे हैं। दरअसल, तेजबहादुर यादव आजकल फौजी एकता न्याय कल्याण मंच नाम से एक एनजीओ चला रहे हैं।
इस एनजीओ के बारे में तेज बहादुर ने बताया कि यह भारत के सभी सैनिकों के हितों के लिए बनाई गई एक संस्था है। जिस का कार्य देश के सभी सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करना है। उनके अनुसार सेना में अगर अफसरों द्वारा सैनिकों का शोषण किया जाता है तो उसके खिलाफ उनकी संस्था पूरी मजबूती से लड़ेगी। साथ ही अगर किसी सैनिक को बिना वजह कोर्ट मार्शल किया जाता है तो उस सैनिक को न्याय दिलाने में ये संस्था सहायता करेगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--