लालू के पास एक और मौका, अगर ऐसा हुआ तो नहीं होगी…

img

बिहार ।। चारा घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद समेत 16 दोषियों को आज सजा सुनाई जाने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि सजा का ऐलान कल होगा। 1.30 बजे के बाद और बार काउंसिल ने शोकसभा का आयोजन किया है। कोर्ट ने कहा आज लालू यादव को सजा नहीं सुनाई जाएगी।

आपको बता दें कि लालू यादव कोर्ट से निकल चुके हैं। लालू यादव ब्लू स्वेटर और मफलर में कोर्ट रुम पहुंचे थे। कोर्ट के बाहर समर्थकों का तांता देखने को मिला। लालू के वकील चाहते थे कि अभी सजा का ऐलान हो जाए, अब ऐसा नहीं होगा।

पढ़िए- BJP विधायक ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान, हो सकती है कार्रवाई

बार काउंसिल ने भी यही जानकारी दी है कि 16 दोषियों पर अलग से बहस होगी। वकील ने कोर्ट रूम के बाहर कहा कि लालू को कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा सात सालों की सजा हो सकती है। अगर उन्हें 3 साल से कम सजा होती है तो जमानत जल्द ही मिल जाएगी।

इस बीच, तेजस्वी यादव, मनोज झा और रघुवंश यादव को कोर्ट की अवमानना के आरोप में नोटिस भेजा गया है। तेजस्वी लालू के साथ कोर्ट में मौजूद नहीं थे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ ÓñåÓñ£Óñ« ÓñûÓñ¥Óñ¿ Óñ¿ÓÑç BJP ÓñòÓñ©Óñ¥ ÓññÓñéÓñ£, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ«ÓÑüÓñ©ÓÑìÓñ▓Óñ┐Óñ«ÓÑïÓñé ÓñòÓÑï ÓñòÓÑüÓñ▓ÓÑìÓñ╣Óñ¥ÓñíÓñ╝ÓÑÇ Óñ©ÓÑç ÓñòÓñ¥ÓñƒÓñ¥…

Related News