हिंदी दिवस पर यहां पर हुआ, राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन, डा. अग्निहोत्री बोले कि…

img
लखनऊ, 14 सितम्बर, यूपी किरण। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने सोमवार को यहां कहा कि पत्रकारिता में दूषित भाषा का प्रयोग गंभीर चिंता का विषय है।
                         
उन्होंने कहा कि इससे मीडिया संस्थान के पूरे संपादन मंडल पर सवाल खड़ा होता है। प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री आज हिंदी दिवस के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। यह आनलाइन सेमिनार ‘वेब पत्रकारिता में हिंदी भाषा का अनुप्रयोग’ विषय पर आयोजित किया गया था।
बता दें उन्होंने कहा कि आज की चुनौती यह है कि हम वेब के जरिए हिंदी साहित्य को लोगों तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचा सके, हिंदी में ई-बुक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ 51 ध्वनियां है। अन्य किसी भी भाषा में सिर्फ 26 या 30 ध्वनियां ही है मगर हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसमें 51 ध्वनियां है, इसलिए हमें अपनी  भाषा पर गर्व करना चाहिए और यकीनन आगे आने वाले वक्त में यह भाषा और मजबूती के साथ उभरेगी।

 

Related News