 
                                                
                                                दिवाली की शाम की हवा शनिवार को राजधानी में हुई बरसात के कारण से थोड़ी बेहतर जरूर हुई, पर दिवाली के अगले ही दिन यानी सोमवार से हवा में प्रदूषण देखने को मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर में सांस लेने पर निरंतर संकट गहराता जा रहा है। हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में आ गई है।
वहीं एनसीआर के अहम इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में शामिल है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आज सवेरे वायु गुणवत्ता का स्तर 450 पर आ गया है। आनंद विहार में एक्यूआई 360, आरकेपुरम में 422, पंजाबी बाग में 415 और आईटीओ में ये 432 रहा।
विशेषज्ञों के अनुसार आगामी कई दिनों में दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के साथ साथ कोहरा भी छाने लगेगा। दिल्ली में आज सवेरे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने कहा कि मॉर्निंग वॉक में तो तकलीफ है ही, आदत है इसलिए निकलना ही पड़ता है।
 
                    _1169554938_100x75.png)


_1091629690_100x75.png)
