img

हरिद्वार से निरंतर बच्चा चोरी होने की वारदातें सामने आ रही हैं और ऐसे में हरकी पैड़ी क्षेत्र से निरंतर बच्चे अगवा होने की घटनाओं ने पुलिस की सरदर्दी बढ़ा दी है। आपको बता दें बीते हफ्ते तीन साल की बच्ची के अपहरण के मामले का खुलासा कर आरोपी को अऱेस्ट करते हुए बच्ची को बरामद किया ही था कि अब फिर कल सवेरे एक साल का बच्चा अगवा कर लिया गया। जिसमें पुलिस विभाग में भी सनसनी मच गई।

बताया जा रहा है कि भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला खाना लेने गई। इसी बीच उसके एक साल के बच्चे को कोई उठाकर ले गया। जिसकी सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। बता दें, सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया है। तत्पश्चात, पुलिस तलाश में लग गई है।

वहीं मामले में हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक बच्चे की चोरी होने की जानकारी मिली थी। फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है और जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा। वहीं बच्चे की मां ने बताया कि वो और उसका पिता भिक्षावृत्ति कर अपना गुजर बसर करते हैं।

आपको बता दें घटना मंगलवार की सवेरे लगभग 09:00 बजे की है। जब महिला अपने एक साल के बच्चे को सोता घाट पर अपनी बड़ी बेटी के पास छोड़कर खाना लेने गई थी। खाना लेकर जब वो लौटी तो बच्चा गायब मिला। जानकारी करने पर पता चला कि कोई उसे अगवा करके ले गया है। फिलहाल घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति बच्चे को गोद में लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। साथ ही एक महिला भी फुटेज में दिखाई दे रही है। 

--Advertisement--