img

अजब-गजब॥ अधिकतर इंसान एड्स का नाम सुनते ही थर थर कांपते हैं, क्योंकि ये एक जानलेवा रोग होता है। जिस भी मनुष्य को एड्स ने पकड़ लिया, तो समझो उसके पास ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक का समय हैं। एड्स होने का मेन कारण जवानी के दिनों में की गई कुछ गलतियां होती है, इसलिए आज की इस खबर में हम आपको तीन ऐसी गलतियां बताने वाले जिनको आप को कभी नहीं करना चाहिये।

Shocked young man

एड्स से बचना है तो शेविंग करते वक्त नए ब्लेड का इस्तेमाल करें। यदि किसी एड्स संक्रमित व्यक्ति के ब्लेड का प्रयोग अगर किसी असंक्रमित व्यक्ति पर किया तो उस इंसान को एड्स की बीमारी हो सकती है।

एड्स के शिकार इंसान पर इस्तेमाल की सुई अगर किसी इंसान पर इस्तेमाल की जाए, तो उस व्यक्ति को एड्स की बीमारी हो सकती है। इसलिए कभी भी सुई लगाते वक्त नई सुई का उपयोग करना ना भूले।

उसके साथ ही एक से ज्यादा लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते टाइम कंडोम का प्रयोग करना ना भूले, नहीं तो आपको आगे चलकर एड्स जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

--Advertisement--