पूरे विश्व में मशहूर सोशल नेटवर्किंग ऐप WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है। इस नए फीचर से लाखों यूजर्स को बहुत फायदा होगा। नए फीचर के अनुसार अब यूजर्स डिलीट किए गए मैसेज को दोबारा हासिल कर सकेंगे। तो यह उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा जिनके मैसेज गलती से डिलीट हो जाते हैं।
कंपनी अक्सर यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। WhatsApp एक ऐसा ही नया फीचर लेकर आया है। कई बार यूजर्स गलती से किसी मैसेज को डिलीट कर देते हैं। एक बार इस संदेश को मिटाने के बाद इसे वापस नहीं पाया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है।
क्या है नए फीचर में?
यदि आपके द्वारा कोई मैसेज डिलीट किया जाता है तो UNDO के इस विकल्प को डिलीट करने के बाद सिर्फ 5 सेकंड के लिए ही उपयोग किया जा सकता है। इससे ज्यादा होने पर आपको UNDO का विकल्प नहीं दिखेगा। किसी मैसेज को डिलीट करते वक्त यदि आपने इसे डिलीट फॉर एवरीवन की जगह डिलीट फॉर मी ऑप्शन से डिलीट किया है तो आप इसे 5 सेकंड में अनडू कर दोबारा रिकवर कर सकते हैं। फिर आप संदेश को दोबारा देखने के बाद तय कर सकते हैं कि संदेश को सहेजना है या हटाना है।
यूजर्स को फायदा
व्हाट्सएप का नया UNDO फीचर उन यूजर्स के लिए सबसे अधिक उपयोगी होगा जो व्हाट्सएप ग्रुप से कोई मैसेज डिलीट करना चाहते हैं, मगर गलती से डिलीट फॉर मी ऑप्शन पर क्लिक कर दिया है। तो वह मैसेज अपने मोबाइल से तो गायब हो जाता है, मगर दूसरे के मोबाइल में सेव रहता है। ऐसी त्रुटि के मामले में यूजर्स इस विकल्प के माध्यम से उस संदेश को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
--Advertisement--