Up Kiran, Digital Desk: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और व्यवस्था में बदलाव के तहत जनवरी 2026 से अमृत भारत II एक्सप्रेस ट्रेनों को पटरी पर उतारने जा रहा है। इन ट्रेनों के साथ सफर करने वालों को किराया बुकिंग और आरक्षण से जुड़े कुछ नए नियमों का सामना करना होगा। रेलवे बोर्ड के मुताबिक ये बदलाव यात्रियों की श्रेणियों और संचालन व्यवस्था को ज्यादा स्पष्ट बनाने के लिए किए गए हैं।
न्यूनतम किराया नियम से बढ़ेगी स्पष्टता
नई अमृत भारत II ट्रेनों में बेस किराया पहले जैसा ही रहेगा लेकिन न्यूनतम दूरी का नियम लागू किया गया है। स्लीपर क्लास में अब कम से कम 200 किलोमीटर का किराया देना होगा जो 149 रुपये तय किया गया है। वहीं सेकेंड क्लास में न्यूनतम 50 किलोमीटर की यात्रा के लिए 36 रुपये चुकाने होंगे। चाहे यात्री कम दूरी तय करें लेकिन न्यूनतम दूरी का किराया लागू रहेगा। इसके अलावा रिजर्वेशन चार्ज और सुपरफास्ट शुल्क अलग से जोड़े जाएंगे।
स्लीपर क्लास में RAC की सुविधा नहीं
रेलवे ने स्लीपर श्रेणी में बड़ा बदलाव करते हुए RAC टिकट की व्यवस्था समाप्त कर दी है। अब एडवांस रिजर्वेशन शुरू होते ही सभी बर्थ सीधे यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी। हालांकि अनारक्षित सेकेंड क्लास में पहले जैसे नियम ही लागू रहेंगे।
कोटा व्यवस्था को किया गया सीमित
अमृत भारत II एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अब सिर्फ तीन तरह के कोटा रखे गए हैं। महिला कोटा दिव्यांगजन कोटा और वरिष्ठ नागरिक कोटा। इसके अलावा किसी अन्य श्रेणी का आरक्षण नहीं मिलेगा। रेलवे का मानना है कि इससे बुकिंग प्रक्रिया सरल होगी।
लोअर बर्थ को मिलेगी प्राथमिकता
रेलवे बोर्ड ने बताया है कि 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पुरुषों और 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को सिस्टम खुद लोअर बर्थ देने की कोशिश करेगा। उपलब्धता के अनुसार यह सुविधा दी जाएगी। अगर कोई यात्री ऐसे बच्चे के साथ यात्रा कर रहा है जिसके लिए अलग बर्थ नहीं ली गई है तो उसे भी निचली सीट देने को प्राथमिकता मिलेगी।
_1186244670_100x75.png)
_1368607442_100x75.png)
_68068861_100x75.png)
_863943578_100x75.png)
_846259175_100x75.png)