
अगर किसी का खोया हुआ सामान वापस मिल जाये तो बड़ी खुशकिस्मती होती है. आपको बता दें कि अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स की किस्मत भी जागी, लेकिन इसमें वक्त कुछ ज्यादा ही लग गया. इस शख्स को करीब 51 साल बाद अपना खोया हुआ पर्स (Wallet) मिला. अच्छी बात ये है कि पर्स में उसके सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स मौजूद हैं. वहीँ शख्स ने पुलिस को बताया कि 1970 के दशक में उसका हैंडमेड पर्स कहीं खो गया था. उसने कंप्लेंट भी लिखवाई थी, लेकिन पर्स का कोई पता नहीं चला.
वहीँ पर्स मिलने पर शख्स खुश तो है, लेकिन उसे लगता है कि पुलिस यदि अच्छे से काम करती तो यह काफी पहले से संभव हो सकता था. वहीँ ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, यह घटना अमेरिका के कंसास राज्य (Kansas State) की है. पुलिस ने बताया कि 1970 में एक शख्स का पर्स खो गया था. उस समय काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला, लेकिन अब पर्स मिल गया है.
हालांकि, ग्रेट बेंड पुलिस ने यह नहीं बताया गया कि पर्स कहां मिला. पर्स में मिले डाक्यूमेंट्स के आधार पर पुलिस ने उसके मालिक लॉरेंस को खोज निकाला और उन्हें उनका पर्स लौटा दिया. पुलिस ने लॉरेंस से संपर्क किया, तो उन्हें घटना को याद करने में वक्त लग गया. लेकिन जैसे ही उन्हें सारी बातें याद आईं उसने तुरंत पर्स को पहचान लिया. लॉरेंस इस बात को लेकर हैरान हैं कि पर्स के अंदर मौजूद कई दस्तावेज अब भी वैसे ही हैं जैसे चोरी के वक्त थे. पर्स में सोशल सिक्योरिटी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सभी डाक्यूमेंट्स सही सलामत मिले.
--Advertisement--