न्यूज डेस्क ।। Pakistan के पूर्व PM नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज दुनिया की 11वीं शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं।
New York Times ने 2017 की लिस्ट जारी की है जिनमें उनका नाम है। New York Times ने गत 27 October को अपने 1 लेख में लिखा था कि मरियम नवाज ने अपने पिता शरीफ के Right Hand के तौर पर पहचान बनायी है।
मरियम के अलावा इस लिस्ट में जिन 10 महिलाओं का नाम शामिल है, उनके नाम इमा मोरानो, मारगोट वॉलस्ट्रोम, यू सिन्हुआ, हेंडा अयारी, मनल अल शरीफ, आलिव यंग, लेतिजिया बट्टागलिया, सिंटा नूरियाह, एसली इरडोगल, एवं एलिस सचवाजर हैं।
आपको बता दें कि मरियम नवाज को अपने पिता नवाज शरीफ की राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता हैं। मरियम नवाज इन दिनों Pakistan का सबसे लोकप्रिय हसीन चेहरा है, जिसकी तुलना पूर्व PM बेनजीर भुट्टो से करते हैं, हालांकि बेनजीर की तरह वो कभी सत्ताधारी बनती हैं या नहीं ये तो आने वाला समय तय करेगा। लेकिन इसमें कई शक नहीं कि मरियम नवाज इस वक्त Pakistan में सबसे चर्चित राजनीतिक चेहरा है।
पढ़िए- Nude योगा : ये अभिनेत्रियां करती है बिना कपड़ों के योगा, कारण जानकर आप भी…
उनकी छवि 1 खूबसूरत व्यक्तित्व वाली महिला की है, जो कि स्पष्ट बोलती हैं। Pakistan के PM नवाज शरीफ की बड़ी बेटी मरियम नवाज की तुलना बेनजीर भुट्टो से इसलिए भी होती, क्योंकि अगर दोनों के Background पर नजर डालेंगे तो आप पाएंगे कि दोनों की राजनीति अपने पिता से विरासत में मिली है।
मरियम का जन्म 28 October 1973 को लाहौर में हुआ था, उन्हें 4 भाषाओं की अच्छी जानकारी है। मरियम ने अपनी स्कूली पढ़ाई Jesus and Mary Convent से पूरी की है। ‘9/11 के बाद Pakistan को 1 कट्टरपंथी छवि देने की कोशिश’ पर वह अपनी थीसिस तैयार कर रही हैं और साल 1997 से ‘सोशल आंत्रप्रन्योर’ मरियम शरीफ ट्रस्ट संभाल रही हैं।
आपको बता दें कि उनकी पूरी पढ़ाई University of California से हुई है। नवाज शरीफ के 2 बेटे हैं हुसैन और हसन लेकिन इन दोनों ने कभी भी राजनीति में आने की इच्छा जाहिर नहीं की लेकिन मरियम राजनीति में काफी दिलचस्पी लेती हैं और इस समय Pakistan की राजनीति में एक्टीव हैं और कई लोगों का अनुमान है कि मरियम 1 दिन Pakistan की PM बन सकती हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--