हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स में तीन गुंडों ने गहने लूट लिए। सभी बदमाशों ने अपने चेहरे छुपा रखे थे। दुकान में मौजूद दुकानदार और स्टॉफ को डराने के लिए दो राउंड गोली चला दी। वहीं बताया जा रहा है कि अपराधी जो आभूषण लूटकर ले गए हैं, वो सभी नकली हैं। आभूषणों की दुकानें आमतौर पर आर्टिफिशियल आभूषणों से सजी होती हैं। चोर यही गहने साथ ले गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि दुकान बंद करने से ठीक पहले तीनों अपराधी हथियार से लैस होकर घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीडीपीओ और कई आला पुलिस अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। कैमरे में तीन नकाबपोश अपराधी घुसते दिख रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो गोलियां चली हैं। लूटे गए सभी गहने नकली थे। अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है। सारे गुंडे नकाबपोश थे। जल्द ही सभी को अरेस्ट कर लिया जायेगा।




