img

उत्तराखंड तीर्थयात्रा की शुरुआत में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भक्तों की मौजूदगी के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। आज ताजा जानकारी के अनुसार, भक्तों की तादाद के भारी दबाव के बावजूद बद्रीनाथ और केदारनाथ में स्थिति ठीक है. इसके विपरीत गंगोत्री-यमुनोत्री में दर्शन के लिए आए भक्त अब भी मुश्किल में हैं।

हाल ही में यमुनोत्री के हालात पर तीन दिन पहले वायरल हो रहे वीडियो पर उत्तराखंड सरकार ने हालात संभालने का दावा किया था किंतु, समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री में क्यों स्थिति बिगड़ी आईये जानते हैं-

यहां भक्त जनों की संख्या घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। रिकॉर्ड तोड़ आमद देख पुलिस-प्रशासन को देर रात तक बंदोबस्त करने पड़ा। भक्तों की भीड़ के चलते रोड पर भयंकर जाम लगा है. गाड़ियां फंसी नजर आ रही हैं. लोगों को होटल और धर्मशालाएं आसानी से नहीं मिल पा रही थीं. ऐसे में श्रद्धालू सड़क पर सर्दी से ठिठुरते हुए भूखे प्यासे रात बिताने को मजबूर हुए।

राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार पिछले चार दिनों में 1.30 लाख से अधिक लोग पहुंचे हैं, जबकि बीते लोग 16 दिन में इतने लोग वहां दर्शन करने पहुंचे थे। इसी वजह से हालात बिगड़ गए।
 

--Advertisement--