कप्तान जसप्रीत बुमराह और नए लड़कों के साथ आयरलैंड दौरे पर हैं। टीम इंडिया पहले दो सीरीज के जीत चुकी है। अब तीन मैचों की सीरीज में 2 जीतते ही टीम इंडिया की चांदी हो गई है। टीम इंडिया ने सीरीज जीती और टीम कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में पहली सीरीज भी जीत ली है और इस सीरीज में पहले मुकाबले में गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह काफी वक्त बाद टीम में वापसी की थी।
उम्मीदें थी, नजरें टिकी हुई थी और कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरा मैच जब खेला गया तो उम्मीदें थी कि तिलक वर्मा कुछ करेंगे, रिंकू सिंह कुछ करेंगे। ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन सभी से उम्मीदे थी। खास बात रही कि रिंकू सिंह का तूफान आ गया, जिस की जरूरत थी।
टीम इंडिया को काफी वक्त से एक मजबूत फिनिशर मिल गया है। कल रिंकू सिंह के पास था और आपको टीम की सबसे तेज पारी इन्होने खेली थी। 21 गेंदें खेली थी 21 गेंदों में रिंकू के 38 रन ठोक डाले। वहीं संजू सैमसन ने धमाका किया था। 26 गेंदों में 40 रन बनाये थे तो वहीं शिवम दुबे आखिरी में बल्लेबाजी करने आए थे। दुबे जी ने 16 रन ठोक डाले और आप ने जब 18 रन तो उस ओवर में ही रिंकू सिंह ने ताबड़ तोड़ तीन छक्के लगाए और बता दिया कि वो इस फार्मेट में वो वही करेंगे यानि बड़े बड़े छक्के लगाएंगे।
--Advertisement--