img

भारत बनाम आयरलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आयरलैंड ने खराब शुरुआत के बाद शानदार अंत किया। आयरलैंड ने 31 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद 139 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए।

आपको बता दें कि आयरलैंड को उस मजबूत स्थिति तक पहुंचाने का काम उनके नंबर आठ के बल्लेबाज बैरी मैकार्थी ने किया। बैरी मैकार्थी ने इस मुकाबले में नंबर आठ पर बैटिंग करते हुए अर्ध शतक ठोका।

उन्होंने 59 रनों पर आयरलैंड के छह विकेट जाने के बाद अपने साथी बल्लेबाज कर्टिस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इतना ही नहीं बल्लेबाज ने अर्शदीप सिंह जैसे टी 20 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को अंतिम ओवर में 22 रन भी ठोके। लेकिन बैरी मैकार्थी की इस पारी की सबसे खास बात उनकी आखिरी गेंद थी जब उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर अपने अर्धशतक को अंजाम दिया। बैरी मैकार्थी ने भारत जैसी टीम के विरूद्ध खराब परिस्थितियों में भी टीम इंडिया के विरूद्ध शानदार बैटिंग की।

 

--Advertisement--