अमित कुमार श्रीवास्तव UPKNN
महराजगंज। जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में चिन्हित व्यक्तिगत लाभार्थियों के फीडिंग में शिथिलता बरतने पर तीन एडीओ पंचायत व खंड प्रेरक को कारण बताओ नोटिस जारी की है।

फीडिंग मेें शिथिलता
उन्होंने बताया कि फीडिंग मेें शिथिलता बरतने वाले लक्ष्मीपुर, मिठौरा व परतावल के सहायक विकास अधिकारी व खंड प्रेरक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की सूचना भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)