अब भारत की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखगा दुश्मन देश, बटन दबाते ही मिनटों में हो जाएगा खत्म

img

इंडियन एयर फोर्स के बेड़े में अगले 10 सालों के अंदर 233 मॉर्डन लड़ाकू विमान शामिल किए जाएंगे। नए विमानों की खरीद के लिए शुरूवाती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

fighter plane

आपको बता दें कि गर्वमेंट की स्कीम है कि अधिकतर लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) का निर्माण भारत में ही किया जाए। इससे एक ओर जहां एयरफोर्स के लिए पुराने मिग विमानों को हटाने का रास्ता स्पष्ट होगा। वहीं, भारत में लड़ाकू विमानों बनाने से आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी गति मिलेगी।

सरकार के मुताबिक, 83 तेजस हल्के फाइटर प्लेनों की खरीद को पहले ही अनुमति दी जा चुकी है। ये फाइटर जेट HAL द्वारा निर्मित किए जाने हैं और इसके अत्याधुनिक संस्करण एलसीए-1ए की खरीद एयरफोर्स के लिए की जाएगी।

हालांकि, इसके शुरूवाती सीजन के 22 इंडियन एयर फोर्स पहले ही खरीद चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए 38 हजार करोड़ रुपए भी स्वीकृत किए हैं। एलसीए का ये सीजन मार्डन अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा। आपको बता दें कि इस मार्डन का विमान का एक बटन दबाते ही दुश्मन देश खाक हो जाएगा।

 

Related News