
वर्तमान में आएं दिन WhatsApp पर लगातार स्कैम्स बढ़ते जा रहे हैं। इसके अंतर्गत लोगों के अकाउंट से पैसा भी उड़ गया है या फिर उन्होंने किसी झांसे में फंसा कर अपना पैसा गंवा दिया है। इस वजह से अब व्हाट्सऐप एक नया अपडेट दिया गया है ताकि यूजर अपने फोन की सेफ्टी खुद कर सकें। दरअसल, अब वॉट्सऐप पर अब फोन नंबर की जगह यूजरनेम लिखने की बात कही जा रही है। इस फीचर के आते ही किसी का भी मोबाइल नंबर दिखने के बजाय यूजर का नाम दिखाई देगा। वहीं WABetaInfo ने इस बात का खुलासा किया है कि यह सुविधा अभी डेवलमेंट में है और इसे आने में अभी कुछ महीने लग सकते हैं। व्हाट्स ऐप के मुताबिक, यूजर नेम की मदद से शुरू की गई बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के द्वारा सेफ रहेगी।
आपको बता दें कि अभी वॉट्सएप बीटा यूजर्स भी इसका यूज नहीं कर सकते हैं। क्योंकि कई सोशल मीडिया ऐप्स में यूजर नेम का इस्तेमाल किया जाता है, जहां से यूजर बिना मोबाइल नंबर बताए यूजर नेम के जरिए ही लॉगइन कर सकता हैं। वॉट्सएप मोबाइल नंबर ऑप्शन के साथ लॉगिन के अलावा सेम प्रोसेस प्रदान कर सकता है।
यह व्हाट्सऐप अपडेट स्पैम कॉल्स या मैसेज आने के बाद दिया गया है। भारत में कई यूजर्स के पास इंटरनेशनल नंबर्स से आ रहे मैसेज या कॉल्स से लोग काफी परेशान हैं। इस वजह से मोबाइल नंबर प्रदान करने के बजाय एक यूजर नाम चुनने कि सुविधा दी गयी है।
--Advertisement--