छत्तीसगढ़।। गरियाबंद से एक अहम खबर आई है। आपको बता दें ग्रामीणों ने यहां नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
ग्रामीणों ने नॅशनल हाइवे 130 जाम कर दिया, जहां सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर गाँव की महिलाओं पुरुष ने जमकर प्रदर्शन किया और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया।
चक्का जाम होने की वजह से गरियाबंद रायपुर मुख्य मार्ग बाधित हो गया। ग्रामीणों के चक्कर जाम को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस बल देखते ही ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने तख्तियों पर लिखा कि रोड नहीं तो वोट नहीं।
यहाँ पर पुलिस द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया और दूसरी तरफ भारी संख्या में महिला और पुरुष नेशनल हाइवे पर इकट्ठा हो गए।
_1538517291_100x75.png)
_1940669557_100x75.png)
_759249071_100x75.png)
_933664113_100x75.png)
_391431329_100x75.png)