img

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर पुलिस थाना के तहत गांव 12 पीएस के एक घर में विवाह जैसा खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। बेटी की शादी करने के अगले ही दिन संडे को पिता ने रेलगाड़ी के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। जान क्यों दी अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

सूचना के मुताबिक, बीते कल को कालूराम ने अपनी बेटी की शादी की थी। आज सवेरे जब वो ई रिक्शा से अपने घर से शादी का हिसाब-किताब करने के लिए निकला था। कालूराम ने ट्रक यूनियन पुलिया के करीब पिलर संख्या 57/2 पर श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की ओर जा रही पैसेंजर रेलगाड़ी के आगे कूद कर जान दे दी।

जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे एवं मृतक की पहचान होने पर उसके घर के लोगों को खबर की। सूचना मिलने पर शादी वाले घर और पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।

--Advertisement--