छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं और सभी पार्टियां तैयारियां अपनी तेज कर रही हैं। राजनीतिक दल के बड़े नेताओं का राज्य में आगमन निरंतर जारी है। जुलाई के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था और अब एक बार फिर से वो राज्य के दौरे पर आने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ में आएंगे। हालांकि कुछ दिनों पहले ये दौरा होना था मगर फिर इस दौरे को स्थगित कर दिया गया था। रायपुर के बाद रायगढ़ में होने वाली पीएम मोदी की आमसभा से पहले वो एसईसीएल, रेलवे और एनटीपीसी के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
अनुमान लगाए जाने की पीएम मोदी 24 सितंबर को दोपहर लगभग साढ़े 03:00 बजे आएंगे। इसके बाद में वो आधारशिला रखेंगे और उसके बाद वो आम सभा को संबोधित करेंगे। दिन भर के पूरे कार्यक्रम के बाद वे शाम 04:45 बजे पर वो रवाना हो जाएंगे। अब देखना ये होगा कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के लगातार छत्तीसगढ़ आने से विधान सभा चुनाव में प्रदेश बीजेपी को कितना फायदा होगा।
--Advertisement--