img

लोकसभा की तैयारियां जोरों पर हैं। पूरी जद्दोजहद सत्ता पाने के लिए और नजरें एक कुर्सी पर। मतलब प्रधानमंत्री का पद किसको मिलेगा? अब आप सोच में मत पड़े। हम थोड़ा आसान कर देते हैं। दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। बीजेपी ने छतीसगढ़ और मध्यप्रदेश चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

वहीं छत्तीसगढ़ में एबीपी सीवोटर ने एक सर्वे किया। सर्वे में राज्य सरकार के कामकाज के साथ देश के अगले पीएम फेस को लेकर जनता की राय ली। लोगों से सीधा सवाल किया। 2024 लोकसभा चुनाव में देश का अगला पीएम कौन होगा? इसपर जनता की ओर से आए जवाब चौंकाने वाले हैं।

एक डेटा पर नजर डालते हैं नरेंद्र मोदी को 62 परसेंट, राहुल गांधी को 20 परसेंट, केजरीवाल को छह परसेंट, योगी आदित्यनाथ को लगभग तीन परसेंट और बाकियों को नौ परसेंट।

सर्वे के अनुसार योगी आदित्नाथ से ज्यादा लोग राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं और अगले पीएम के रूप में देखना चाहते हैं।

--Advertisement--