नेपाल के विदेशी मंत्री के भारत दौरे से पहले ओली बोले, मैप पर भी होगी बात

img

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली का हिंदुस्तान दौरा 14 जनवरी को होगा। उनका यह दौरा ऐसे समय में होने जा रहा है जब पिछले साल बॉर्डर गतिरोध की वजह से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में खटास आई थी। इस ख़ास दौरे से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एकबार फिर पुराना राग अलापते हुए हिंदुस्तान के कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख क्षेत्र को लेकर कहा है कि दोनों देशों की बातचीत का यह मुख्य मुद्दा होगा।

नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने रविवार को कहा कि विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली 14 जनवरी को हिंदुस्तान दौरे पर जाएंगे। इस दौरान नेपाल के नये नक्शे पर भी बातचीत होगी और दोनों देशों के बीच बातचीत का यह प्रमुख मुद्दा होगा।

दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट के बाद पहली बार नेपाल के विदेश मंत्री का हिंदुस्तान दौरा होने जा रहा है। गौरतलब है कि नेपाल सरकार ने पिछले साल हिंदुस्तान के कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख क्षेत्र पर अपना दावा करते हुए विवादित नक्शा जारी किया था। नेपाल सरकार ने इसके लिए संविधान में संशोधन भी किया था। हिंदुस्तान ने नेपाल के इस कदम का कड़ा प्रतिवाद किया।

बताया जा रहा है कि नेपाल की ओली सरकार ने चीन के प्रभाव में आकर हिंदुस्तान के विरूद्ध यह कदम उठाया। सीमा पर चीन की हिंदुस्तान के साथ चल रही तनातनी के बीच नेपाल के इस रुख ने साफ कर दिया कि चीन के प्रभाव में नेपाल ऐसे कदम उठा रहा है। इस घटनाक्रम के कारण नेपाल-हिंदुस्तान के बीच कुछ महीनों के लिए संबंधों में कड़वाहट आ गयी थी। हालांकि संबंधों के दोबारा बहाली के लिए दोनों तरफ से लगातार प्रयास किए गए। इसी सिलसिले में हिंदुस्तानीय सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे नेपाल के तीन दिवसीय दौरे पर भी गए थे।

 

Related News