समोसे में आलू की जगह भर दिया कंडोम, पूरा माजरा जानकर पुलिस भी रह गई दंग

img

समोसा, भारत की वो डिश जिसकी दुनिया दीवानी है। समोसा चीज ही ऐसी है जिसके चाहने वाले देश में ही नहीं विदेशों में भी मौजूद है। मगर पुणे से इसके बारे में एक ऐसी खबर आ रही है जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया है।

इल्जाम है कि यहां के पिंपरी चिंचवाड़ में स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी को सप्लाई किए गए समोसे में कथित तौर पर गुटका, पत्थर और दूसरी कई हानिकारक और कंडोम मिले हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है और एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, ये सारी करी धरी उस फर्म की है जिसके पास पहले ऑटोमोबाइल कंपनी को समोसे की सप्लाई का ठेका था। मगर मिलावट पाए जाने के बाद इसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था इसके बाद इस कंपनी के मालिकों ने समोसा सप्लाई करने वाली नई कंपनी की प्रतिष्ठा को खराब करने की साजिश रची। इस सिलसिले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

आरोपियों ने सवाल जवाब के दौरान बताया कि उनके कर्मचारी ने तीनों मालिकों के कहने पर ही समोसे में आपत्तिजनक चीजें भरी। तय योजना के मुताबिक समोसे में मिलावट की गई ताकि नई कंपनी का ठेका रद्द हो जाए। लेकिन पुलिस की तफ्तीश ने सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। लेकिन इस पूरे मामले के खुलासे ने लोगों को हैरत में डाल दिया है कि बदला लेने के लिए कोई किस हद तक गिर सकता है। 

Related News