5 दिन के लिए रुक सकती है हमास व इजराइल के बीच जारी जंग, जानें वजह

img

हमास व इजराइल के मध्य गाजा में छिड़े युद्ध कुछ दिन के लिए रुक सकता है। बताया जा रहा है कि कतर की मध्यस्थता से गाजा में पांच दिन के संघर्ष विराम पर सहमति हो गई है। अमेरिका के बड़े न्यूज पेपर के अनुसार, अमेरिका, इजराइल और हमास ने दर्जनों बंधकों को मुक्त कराने के लिए एक अस्थाई समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

न्यूज पेपर की रिपोर्ट में इस समझौते से परोक्ष रूप से जुड़े लोगों ने बीते कल को कहा कि इजराइल, संयुक्त राज्य अमेरिका और हमास ने लड़ाई में पांच दिनों के विराम के बदले गाजा में बंधक बनाई गई दर्जनों महिलाओं और बच्चों को मुक्त करने के लिए एक अस्थाई समझौते पर पहुंच गए हैं। विस्तृत 6 पन्ने के समझौते के हिस्से के रूप में सभी पक्ष कम से कम पांच दिनों के लिए युद्ध संचालन को रोक देंगे। हर 24 घंटे में छोटे समूहों में शुरुआती 50 या इससे ज्यादा बंधकों को रिहा किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरब और अन्य राजनयिकों ने कहा कि कतर की राजधानी दोहा में कई हफ्तों की चर्चा के बाद समझौते की रूपरेखा तैयार की गई। कतर की मध्यस्थता से हुए इस समझौते के दौरान दोहा में इजराइल, अमेरिका और हमास के प्रतिनिधि वार्ता में मौजूद रहे। इस पर व्हाइट हाउस या इजराइली पीएम कार्यालय से आनन फानन कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।

Related News