सऊदी अरब ने लिया बड़ा फैसला, सिर्फ इन लोगों को ही मक्का आने की अनुमति

img

रियाद॥ कोरोना से बचने व बचाने के लिये कई देशों की सरकार ने सख्त से सख्त  फैसले लिये हैं। कई देशों में लॉकडाउन है तो कई देशों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। तो वहीं सऊदी सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है।  पवित्र महीने रमजान में सिर्फ उन लोगों को ही मक्का आने की अनुमति होगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई हुई है। यह जानकारी सऊदी प्रशासन की ओर से दी गयी है।

Saudi government

सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इससे संबंधित लोगों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी उन लोगों की है, जिन लोगों को वैक्सान लग चुकी है। दूसरी श्रेणी में 14 दिन से वैक्सीन लगवाए लोग हैं। तीसरी श्रेणी में वे लोग हैं, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इन तीन श्रेणियों के लोगों को ही मक्का और मदीना की पवित्र दरगाह में जाने की अनुमति होगी।

इस महीने के अंत से रमजान के महीने की शुरुआत होने वाली है और उसी वक्त से ये नीति लागू हो जाएगी। आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस आग की तरह फैल रहा है और लोगों की जान ले रहा है।

 

Related News