अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के लॉन्च होते ही छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि इस योजना में इस बात की आशंका है कि जिस प्रकार से एयरपोर्ट को पहले चमकाया जाता था। 2000 करोड़ या 4000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करते थे, उसके बाद उसे नीलाम कर दिया जाता था। यह भी उसी प्रकार से हो रहा है। सीएम ने यह तक कह दिया कि मुझे तो डर है कि रेलवे स्टेशन को कहीं निजी हाथ में न सौंप दे।
बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने इस योजना के तहत पूरे भारत में 500 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशीला रखी। इसके तहत इन स्टेशनों को वर्ल्ड लेवल की सुविधा देने के लक्ष्य के साथ काम किया जाएगा। इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ के सात स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। इसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग के साथ साथ अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा शामिल है।
--Advertisement--