Opd Registration Timing For Cancer Patient In AIIMS : कैंसर रोगियों के लिए ओपीडी पंजीकरण समय में बदलाव किया

img

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर। मरीजों की सुविधा के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में डॉ बी.आर. अम्बेडकर संस्थान-रोटरी कैंसर अस्पताल (BR Ambedkar Institute-Rotary Cancer Hospital) ने आउट पेशेंट सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रोगियों के लिए ओपीडी पंजीकरण के संशोधित समय की घोषणा की है। अब ओपीडी (OPD) का पंजीकरण (Registration) सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। इससे पहले ओपीडी में मरीजों को सुबह आठ बजे से 11.30 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन कराना होता था।

डॉ. बी.आर. अम्बेडकर संस्थान-रोटरी कैंसर अस्पताल और एनसीआई एम्स (NCI AIIMS) की प्रमुख सुषमा भटनागर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, डीबीआरएआईआरसीएच-एम्स में ओपीडी में मरीजों के पंजीकरण का समय संशोधित किया गया है। ओपीडी में रोगी का पंजीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।

पत्र में कहा गया है कि, बिना परामर्श ओपीडी से किसी भी मरीज को नहीं भेजा जायेगा। आदेश में कहा गया है कि दोपहर 1 बजे से स्क्रीनिंग ओपीडी की जायेगी। एम्स के नए निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास के कार्यभार संभालने के बाद ओपीडी के समय में संशोधन किया गया है।

अन्य पहलों के अलावा, एम्स ने ऑन्कोलॉजी के मरीजों को बीआरएआईआरएच (BRAIRH) से एनसीआई, झज्जर परिसर में लाने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया है।

Swachh Bharat Mission-Gramin : 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

Invest in Brand UP Campaign : इनवेस्टर्स समिट के लिए विदेश में रोड शो करेंगे सीएम योगी

दुःखद : प्रशासन ने कानपुर हादसे में 26 लोगों के मरने की पुष्टि की, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

Home Minister Amit Shah सोमवार से जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर, कर सकते हैं पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित...

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में 2 बदमाश गिरफ्तार, फर्जी प्रेस कार्ड बरामद

Bharat Jodo Yatra राहुल ने जाना कोरोना पीड़ित परिवारों का हाल, मोदी से की ये अपील

Related News