img

देवभूमि के रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद महज सात दिनों में कल सवेरे तक 1.80 लाख से ज्यादा यात्री वहां पहुंच चुके हैं। इसके साथ साथ बहुत ज्यादा तादाद में भक्त केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग और रास्ते में हैं। धाम और यात्रा पड़ावों पर रुकने की क्षमता सीमित है। जिले में स्थित पार्किंग की भी एक निश्चित क्षमता है।

इसलिए प्रशासन ने बगैर रजिस्ट्रेशन के आने वाले यात्री वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगा दी है। प्रशासन का ये कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि यात्रा सुचारू रूप से चल सके और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

पुलिस ने बताया कि जनपद के सीतापुर और सोनप्रयाग स्थित पार्किंगों में किसी गाड़ी की एंट्री हो जाने के बाद, वाहन तीन दिन तक पार्किंग में ही रहता है। पार्किंग की एक निश्चित क्षमता होने और इससे निकासी बहुत कम होने व बाहर से ज्यादा तादाद में वाहनों के आने से यात्रा मार्ग पर बहुत ज्यादा प्रेशर बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि गाड़ियों के प्रेशर को कम किए जाने के लिए जनपद की चौकी जवाड़ी बाईपास पर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

--Advertisement--