img

जमशेदपुर।। परसुडीह कृषि बाजार समिति स्थित बीपी ऑयल मिल्स के डिपो से सरसों तेल की 40 पेटी चोरी के केस में पुलिस ने दो चोर और एक सामान खरीदने वाले दुकानदार को अरेस्ट किया है। उनके पास से चोरी की गई सरसों तेल की पेटी भी बरामद किया है।

पकड़े गए आरोपियों में गोलपहाड़ी निवासी राजा प्रसाद, सूरज यादव और बागबेड़ा का दुकानदार बंशी लाल शामिल है। वारदात में शामिल अमित कुमार और स्प्रिंग नामक दो आरोपी बिहार भाग गए हैं। इस मामले में परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि तीन अक्तूबर को बीपी आयल डिपो में चोरी के बाद डिपो इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने केस दर्ज कराया था।

शिकायत मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। इस दौरान सबसे पहले राजा प्रसाद को उसके बाद उसकी निशानदेही पर सूरज यादव और बंसी लाल को अरेस्ट किया गया। सूरज यादव पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वहीं फरार चल रहे अमित और स्प्रिंग को पकड़ने के लिए पुलिस रेड मार रही है।

--Advertisement--