img

यहूदी देश इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से वेस्ट बैंक में लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं। अब कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायलियों पर फिलिस्तीनियों की बस्ती में जबरदस्त हिंसा करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि वेस्ट बैंक में रामल्लाह गांव सैकड़ों इजरायली एक साथ घुस आए और इन्होंने यहां पर जबरदस्त बवाल काटा।

बताया जा रहा है कि लोगों ने यहां पर फिलिस्तीनियों के घरों, गाड़ियों और दुकानों में आग लगा दी। यह घटना तब हुई जब एक रात पहले ही नाबलूस में सैकड़ों इसराइली घुस आए थे जिसके बाद यहां पर भी जमकर बवाल हुआ था। घरों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। मगर अब रामल्लाह और तुलबुल में हुए इस बवाल में एक फिलिस्तीनी की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वाले फिलिस्तीनी की पहचान 27 साल के ओमर ताती के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ओमर सुरमा आया में इजरायलियों का सामना कर रहा था और इसी दौरान इजरायली सेना की गोलीबारी में उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुर्क घुस आया और रामल्ला में दर्जनों घरों और वाहनों को इजरायलियों ने आग के हवाले कर दिया। मगर इस सबके बीच सवाल यह उठता है कि आखिर यह बवाल हुआ क्यों?

जानें क्या है पूरा माजरा

आपको बता दें कि 20 जून 2023 को उत्तरी रामल्ला के एली सेटलमेंट में चार इजरायलियों की मौत हो गई थी। यहां पर दो फिलिस्तीनियों ने रेस्तरां और गैस स्टेशन पर फायरिंग की थी, जिसमें चार इजरायलियों की मौत हो गई थी और इसी के जवाब में पुलिस और रामल्ला में इजरायलियों ने कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया। मगर अहम बात यह है कि पहले 19 जून को इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था।

इजरायली सेना यहां पर जेल में बंद एक हमास के लीडर के बेटे की तलाश में गई थी। मगर सेना ने जब यहां पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो फिलिस्तीनियों ने सेना के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी और हालात इतने खराब हो गए थे कि इजरायली एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर से मिसाइल तक गिरानी पड़ी थी और इस पूरी घटना में तीन फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी।इसके बाद 20 जून को फिलिस्तीनियों ने रेस्टोरेंट और गैस स्टेशन पर फायरिंग की थी, जिसके जवाब में सैकड़ों इजरायलियों ने फिलिस्तीनी बस्तियों को आग के हवाले कर दिया। 

--Advertisement--