बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं को घेरते हुए नजर आए हरीश रावत। बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भी पूर्व सीएम ने कई बातें की हैं। साथ ही उन्होने कांग्रेस की जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। वहीं जो लोग बेघर हो रहे हैं अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर पर भी रोक लगाने की उन्होने अपील की है।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे। जहां उन्होंने राज सरकार पर करारा हमला बोला। जुबानी हमले में कांग्रेस नेता ने बीजेपी के कई नेताओं को घेरते हुए उनपर कई आरोप लगाए। वहीं अतिक्रमण पर चल रहे बुलडोजर पर भी हरीश रावत ने रोक लगाने की बात कही।
हरीश रावत ने सीएम धामी से अपील की है कि चिन्हीकरण को तत्काल रोका जाए वरना इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। वही इन दिनों चर्चा में बने बागेश्वर उपचुनाव के बारे में भी हरीश रावत ने भविष्यवाणी कर दी है। यहां भी उन्होने बीजेपी नेताओं को घेरते हुए कहा कि सरकारी गाड़ियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। गाड़ियों में शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं। लेकिन उनका मानना है कि फिर भी जीत कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार की होगी।
--Advertisement--