img

यूपी के 15 स्‍टेशनों पर हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं जल्‍द मिलेंगी। ये सारे स्‍टेशन उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत आते हैं और यहां पर अगले साल कुंभ का आयोजन होने वाला है, अधिकतर स्‍टेशन प्रयागराज के करीब के हैं, कुंभ के दौरान इन स्‍टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी। इसलिए ये समस्त स्‍टेशन खास हैं। इन स्‍टेशनों की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए समीक्षा मीटिंग की गई और कार्य वक्त से पूरा करने के आदेश दिए।

रेल महकमे के मुताबिक, फिर से बनाए जा रहे 508 स्‍टेशन 27 प्रदेशों और यूटी के हैं। पुनर्विकसित होने वाले स्‍टेशनों में ए प्‍लस, ए और बी कैटेगरी के हैं। यानी इन स्‍टेशनों में ज्यादा भीड़ होती है और रेलगाड़ियों का स्टाप ज्यादा होता है।

इन स्‍टेशन का हो रहा है निर्माण

इन 15 रेलवे स्टेशनों में फतेहपुर, शिकोहाबाद, फ़िरोज़ाबाद, मिर्जापुर, चुनार जंक्शन, सोनभद्र, विंध्याचल, मानिकपुर, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज, पनकी धाम, इटावा, मैनपुरी, टूंडला जंक्शन एवं खुर्जा जंक्शन शुमार हैं।

ये होंगी सुविधाएं

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना में स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में इंप्रूवमेंट, प्लेटफार्म कवर में इजाफा और एस्केलेटर के सात साथ स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सेवाएं मिलेंगी।

18 से 24 महीने में होंगे तैयार

रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव के मुताबिक, जिन स्‍टेशनों का काम पहले से चल रहा है, उन स्‍टेशनों को तैयार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। डेढ़ से दो साल में ये स्‍टेशन बहुत हद तक तैयार हो जाएंगे और स्‍टेशनों में तैयार सुविधाओं का इस्तेमाल यात्री कर सकेंगे।

 

 

--Advertisement--