img

राजस्थान 2023 इलेक्शन आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में चुनाव के प्रचार के दौरान जादूगर गहलोत ने पीएम मोदी व बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि BJP राजस्थान में सरकार गिराने में फेल हो गई, उसका झटका इतना भारी है कि उसकी टीस बाहर आ रही है। BJP वाले 25 नवंबर तक के मेहमान हैं। इसके बाद ये पांच साल तक चेहरा नहीं दिखाएंगे।

सीएम राजस्थान ने आज पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सन् 2017 में जब मैं गुजरात में कांग्रेस इंचार्ज था, तब मोदीजी कहते थे कि ये राजस्थानी अशोक गहलोत मुझे हराने आया है, आप मारवाड़ी की मत सुनो, आप बताइए मैं आपका बेटा हूं, आप मुझे वोट नहीं देंगे तो मैं कहां जाऊंगा।

गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं राजस्थान की जनता से कहना चाहता हूं कि मैं राजस्थान का हूं। अब अगर मैं कहूं कि अब वो गुजराती आ रहा हैं, हम तो नहीं कह रहे कि गुजराती यहां आ रहा है, प्रचार कर रहा है, घूम रहा है। आप गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाऊंगा। मैं तो आपके पास ही आऊंगा। मैं थांसू दूर कोनी।

अशोक ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि नरेन्द्र मोदी, अमित शाह से लेकर सब मंत्रियों और बड़े नेताओं ने राजस्थान पर धावा बोल दिया है। राजस्थान की जनता BJP को करारा जवाब देगी। राजस्थान में भड़काने वाली स्पीच हो रही है। जितने लोग आ रहे हैं, शाम तक एक ही भाषा बोल रहे हैं। कन्हैया की हत्या का मामला उठा रहे हैं, जबकि कन्हैया की हत्या करने वाला पांच साल से BJP कार्यकर्ता था।

--Advertisement--