OTT : अपने वीकेंड को बनाना चाहते हैं धमाकेदार तो देखिए क्राइम और एक्शन बेस्ड ये वेब सीरीज

img

OTT : ओटीटी का क्रेज इतना बढ़ गया है कि मेकर्स भी नई-नई कहानियों को लेकर सामने आ रहे हैं और दर्शकों के ध्यान को रखकर काल्पनिक के साथ सच्ची घटनाओं पर आधारित दोनों तरह की सीरीज बनाने रहे हैं।

ऐसे में एक्शन से लेकर कॉमेडी और क्राइम तक सभी आपको अपनी चॉइस के हिसाब से कई जबरदस्त वेब सीरीज ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी। अगर इस वीकेंड आप कहीं बाहर घूमने का प्लानिंग नहीं कर रहे हैं और अपने वीकेंड को धमाकेदार बनाना चाहते हैं तो आप ओटीटी पर मौजूद क्राइम थ्रिलर, एक्शन की ये वेब सीरीज जरूर देखिए –

जुनून

जुनून एमएक्स प्लेयर पर मौजूद एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसकी कहानी चांदनी सहा और अर्जुन चक्रवर्ती के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज में 7 एपिसोड हैं जिसे देखकर आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे। बता दें कि साल 2020 में इस वेब सीरीज को रिलीज किया गया था। मूल रूप से इसे बंगाली भाषा में बनाया गया था लेकिन इसकी हिंदी डब को एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देखा जा सकता है। (OTT)

 

महारानी 2

महारानी के पहले सीजन की सफलता के बाद हुमा कुरैशी एक बार फिर महारानी के रूप में वापस लौटी हैं। बिहार की राजनीति पर आधारित ये फिल्म क्राइम सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। बिहार की मुख्यमंत्री के तौर हुमा कुरैशी खूब जमी हैं। ये वेब सीरीज सोनी लिव पर उपलब्ध है। (OTT)

दिल्ली क्राइम सीजन 2

दिल्ली क्राइम के पहले सीजन में दिल्ली के मशहूर निर्भया कांड की कहानी दिखाई गई थी। पहला सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आया था। अब इसका दूसरा सीजन भी आ चुका है। दूसरा सीजन पहले वाले से भी धांसू बताया जा रहा है। दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ कच्छा-बनियान गिरोह की वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है, जो बुजुर्गों को निशाना बनाता था और उन्हें बेरहमी से मारता था। एक्ट्रेस शेफाली शाह और एक्टर राजेश तैलंग इसमें दमदार रोल में नजर आए हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। (OTT)

क्रिमिनल जस्टिस

क्रिमिनल जस्टिस का पहला और दूसरा दोनों सीजन ने दर्शकों को कुर्सी से हिलने नहीं दिया था। कुछ ही दिन पहले क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन अधूरा सच के रूप में सामने आया है। इसकी कहानी काफी दिलचस्प है। इसका दूसरा सीजन जूवेनाइल न्याय और जेल प्रणाली पर केंद्रित है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब एक प्रचार कार्यक्रम के बाद बाल कलाकार जारा आहूजा की हत्या कर दी जाती है, तो सभी सबूत उसके सौतेले भाई मुकुल पर उंगली उठाते हैं। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है। (OTT)

 

 

Read Also :

Bollywood News : भारत के इन 4 स्कूल-कॉलेजों में सबसे ज्यादा हुई है बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, जाने क्यों खास है ये जगहें

Singer Rahul Jain : मशहूर सिंगर राहुल जैन की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानें क्या था मामला

Sonali Phogat Death Case: SC ने लगाई गोवा के कर्लीज रेस्तरां में तोड़फोड़ पर लगाई रोक, सरकार को जारी किया नोटिस

Related News