img

31 दिसंबर और नए साल के मौके पर अगर आप हल्द्वानी और नैनीताल आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि नए साल के मौके पर जिले में आने वाले पर्यटकों से यातायात व्यवस्था पर बोझ पड़ेगा। इसी के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश में नैनीताल पुलिस ने एक प्रभावी डायवर्जन प्लान तैयार किया है।

बता दें कि डायवर्जन प्लान दिनांक 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगा। जानकारी के अनुसार,  नैनीताल जिले में आने वाले वाहनों की पार्किंग मेट्रोपोल, अशोका और डीएसए पार्किंग में होती है। इन जगहों के 70 फीसद भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग और कुमाऊं मंडल विकास निगम पार्किंग में पार्क किया जाएगा। इन जगहों पर भी 70% भरने के बाद भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा और यहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

इसी तरह कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को बाईपास, कालाढूंगी रोड और नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। बता दें कि इन सबके बाद भी नैनीताल शहर में यातायात का दबाव बढ़ता है तो नैनीताल आने वाले दूसरे जिले के बाइकर्स को नैनीताल तिराहा, कालाढूंगी और रानीबाग में रोका और पार्क कराया जाएगा जहां से ये लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नैनीताल जाएंगे। अगर आप भी नैनीताल आने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखकर ही घर से निकलें।