देशभर में बोर्ड मार्कशीट जारी होने का दौर शुरू हो चुका है। इंटर पास करने के साथ ही छात्र और उनके परिजनों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि किस फील्ड में करियर को दिशा दी जाए। उसमें भी यदि छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर पास है तो हम आपको बता दें कि आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर पास करने वाले युवाओं के पास अन्य क्षेत्रों के मुकाबले बेहतर भविष्य निर्माण के लिए ज्यादा मौके उपलब्ध हैं।
इंटर के बाद इस फील्डस में बना सकते हैं करियर
यदि आपका मन टीचिंग फील्ड लगता है तो आप इंटर के बाद 4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीएलएड, डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर आगे बढ़ सकते हैं। इसके साथ साथ आप आर्ट्स से बीए करने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करके असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भी ट्राई कर सकते हैं।
यदि आप आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर पास हैं तो आपके लिए लॉ क्षेत्र में भी करियर बनाने का मौका है। इसके लिए अब 12th के तुरंत बाद 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम बीए-एलएलबी में एडमिशन ले सकते हैं और भविष्य में वकील बन सकते हैं।
तो वहीं आपका मन न्यूज लेखन, रिपोर्टिंग, एंकरिंग, कंटेंट राइटिंग में लगता है तो आप पत्रकारिता का कोर्स कर सकते हैं। इसमें डिग्री एवं डिप्लोमा दोनों ही तरीके के कोर्स मौजूद हैं।
--Advertisement--