img

पूरे देश में मानसून आ चुका है। अब ऐसे में कई राज्य ऐसे हैं जहां छिटपुट बारिश हुई तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

उधर बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं यहाँ बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

बात करें भारत की तो वहाँ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया। दरअसल अगले चार दिन के साथ साथ देश के बीस राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अब देश में सामान्य से आठ प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से चालीस प्रतिशत ज्यादा बारिश दक्षिण भारत में सामान्य से तैंतालीस प्रतिशत कम हुई।

मध्य भारत में चार प्रतिशत कम पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सोलह प्रतिशत कम बारिश हुई।

दिल्ली में मौसम के कारण तीन फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट डॉयवर्ट कर दिया गया है। एक को लखनऊ और दो फ्लाइट्स उसको अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया है।

वहीं गुरुग्राम में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। उधर बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बिहार में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। तो चलिए जानते हैं कि किस कैटेगरी में कौन से राज्य है और आने वाले चौबीस घंटे किन राज्यों के लिए भारी होंगे।

उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम इन राज्यों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है तो वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

--Advertisement--