img

2023 विश्व में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले जा रही है। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देकर वर्ल्ड में जीत के साथ आगाज किया था।

अब इस मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश अफगानिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल करने की होगी। मगर अफगानिस्तान टीम भारत के विरूद्ध बड़ा उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी। पहले मुकाबले में कंगारू भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरीके से फेल हो गया था। एक वक्त भारतीय टीम के स्कोरबोर्ड पर सिर्फ दो रन थे और तीन विकेट OUT हो गए थे और उसमें कप्तान रोहित शर्मा तो खाता भी नहीं खोल पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू OUT हो गए थे। अब ऐसे में अफगानिस्तान के विरूद्ध मुकाबले में उनकी चुनौती कम नहीं होने वाली है क्योंकि अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान के विरूद्ध रोहित शर्मा का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है और रोहित हमेशा ही राशिद के सामने संघर्ष करते नजर आते हैं।

अगर देखा जाए तो आईपीएल के वक्त भी दोनों का सामना कई बार हुआ लेकिन राशिद खान हर बार भारी पड़ते हुए दिखाई दिए हैं। आईपीएल में राशिद खान ने रोहित शर्मा को चार बार OUT किया है और उनका औसत राशिद खान के विरूद्ध सिर्फ दशमलव दो का ही रहा है जो काफी चिंता जनक है। लेकिन अब दिल्ली के मैदान पर दोनों का आमना सामना होने जा रहा है। इस बार काफी मजा आएगा कि आखिर दोनों में बाजी मारता है।

--Advertisement--