img

अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि वो अगली मर्तबा फिर प्रेसिडेंट बनते है तो वो पद संभालने के पहले दिन ही कैपिटल हिल दंगों के प्रकरण में जेल में बंद लोगों को आजाद कर देंगे।

कैपिटल हिल हिंसा के आरोपितों को बंधक करार देते हुए उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट बनने के बाद दक्षिणी सरहद को बंद करना भी उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी है। ट्रंप ने बीती देर रात्रि इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि आपके अगले प्रेसिडेंट के रूप में मेरा पहला कार्य सरहद को बंद करना और छह जनवरी को गलत तरीके से जेल में बंद किए गए लोगों को मुक्त करना होगा।

आपको बता दें कि पूर्व प्रेसिडेंट ट्रंप के इलेक्शन हारने और बाइडन की जीत की वैधता का विरोध करने के लिए दंगाइयों द्वारा इमारत पर हमला करने पर यूएस कैपिटल के उल्लंघन से जुड़े मामलों के लिए लगभग सभी पचास अमेरिकी प्रदेशों के लिए 1350 लोगों पर इल्जाम लगाए गए। इनमें से कम से कम 560 प्रतिवादियों को सजा मिली और कम से कम 335 लोगों को जेल की सजा सुनाई गई।