नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup today) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में उतरी पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। उधर दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं।
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर चोट की वजह से ये मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं केशव महाराज की जगह तबरेज शम्सी को मौका दिया गया है। मिलर की जगह हेनरिक क्लासेन टीम शामिल हुए हैं। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है। टीम ने फखर जमां की जगह मोहम्मद हारिस को मैदान में उतारा है। (ICC T20 World Cup today)
बता दें कि ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में दो टीमें प्रवेश करेंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका अभी फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में क्रम से नंबर-1 और नंबर-2 की पोजिशन पर बने हुए हैं। पाकिस्तान ने पहले तीन मैचों में से महज एक मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका से अगर वह आज हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी लेकिन अगर जीत भी जाती है, तो उसे बचे हुए मैचों के रिजल्ट पर नजर बनाए रखनी होगी। (ICC T20 World Cup today)
पाकिस्तान से आज हो रहे मुकाबले के बाद दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला नीदरलैंड से होगा। वहीं भारत को अगले मैच में जिम्बाब्वे से टक्कर लेनी होगी। उधर पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के साथ खेला जायेगा। बता दें कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का आज हो रहा ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।(ICC T20 World Cup today)
--Advertisement--