अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, कश्मीर में ऐसे फैला रहा दहशत

img

कश्मीर में घुसपैठ और डर फैलाने की अपनी गंदी साजिशों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। एक मर्तबा फिर पाकिस्तान की तरफ से जारी बड़ी साजिश को आर्मी ने असफल कर दिया है। दरअसल घाटी में अंतरराष्ट्रीय सरहद के पास सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

Kashmir

जानकारी के मुताबिक आर्मी ने पाकिस्तान से एक ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की है। गिराए गए पैकेट से एक एके राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक दूरबीन बरामद हुई है। अभी हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से निरंतर ड्रोन गतिविधियां बढ़ गई हैं। कश्मीर के एयर बेस पर हमले से इसकी शुरुआत हुई थी।

अफसरों से प्राप्त सूचना के अनुसार, ये बरामदगी अंतरराष्ट्रीय सरहद से लगभग 6 किलोमीटर दूर फलैन मंडल के सौंजना गांव से की गई है। दरअसल खबर मिलते ही पुलिस ने फौरन गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान तार से बंधा एक पीला पैकेट और पेलोड ले जाने के लिए एक लकड़ी का सहारा मिला।

इसके कब्जे में लेने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। बरामद किए गए पैकेट में से हथियार और गोला-बारूद निकला। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सुरक्षा बलों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जिन्होंने इस खेप को लेना था उनकी तलाश की जा रही है।

Related News