pakistani cricketer Shoaib / Watch: क्रिकेटर Shoaib Akhtar पहुंचे हज यात्रा, वीडियो के जरिए दिखाया ‘काबा’

img

Shoaib Akhtar: pakistan के जानेमाने पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हज यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमे काबा को दर्शाया है। वहीं इस वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। Shoaib Akhtar पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हज करने सऊदी अरब पहुंचे हैं। उन्होंने सऊदी पहुंच कर अपने फैंस को क्लॉक टावर से मुसलमानों के पवित्र स्थान काबा को दिखाया है।

shoeb akhtar2

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान से स्टेट गेस्ट के तौर पर सऊदी पहुंचे हैं। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) शनिवार को सऊदी के लिए रवाना हुए थे। सऊदी पहुंच कर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि शुऐब हज पर जाने के बाद कितना एक्साइटेड हैं।

shoeb akhtar

वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने ये वीडियो सऊदी में मौजूद क्लॉक टावर से वीडियो शूट किया है. वीडियो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने काबा की झलक दिखाई है। शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने हज सफर से जुड़े हर अपडेट सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। हज पर जाने से पहले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की थी।

इसके साथ उन्होंने लिखा कि “सऊदी अरब के स्टेट गेस्ट के तौर पर पवित्र हज पर जा रहा हूं। मैं वहां मक्का में मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ हज कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करूंगा। इन सब के लिए मैं सऊदी अरब की पाकिस्तान एंबेसी का आभारी हूं।”

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1543192420262653956?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543192420262653956%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fzeesalaam%2Fworld-news%2Fformer-pakistani-cricketer-shoaib-akhtar-reached-saudia-rabia-for-hajj-smzs%2F1243816

ख्याल रहे कि साल 2019 में पूरी दुनिया से 25 लाख हाजी हज के सऊदी लिए पहुंचे थे। लेकिन कोरोना की वजह से साल 2020 में सऊदी अथॉरिटी ने परंपरा के नाम पर केवल 1000 हाजियों को हज के लिए इजाजत दी थी। साल 2021 में 60 हजार लोगों को लॉटरी के तहत हज सफर के लिए चुना गया। लेकिन इस साल 10 लाख लोगों को हज सफर के लिए इजाजत दी गई है।

Optical Illusion: बिस्तर के पास छिपी हुई है एक बिल्ली, ढूंढने वाला कहलाएगा ‘मास्टरमाइंड’

World Largest Temple: ये है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर, लेकिन नहीं है एक भी हिंदू

 

Related News