यूपी के सियासी कुनबो में बीते दो-तीन दिनों से रालोद के विपक्षी गठबंधन तोड़कर BJP में जाने की बातें खूब सुर्खियों में हैं। लोकसभा इलेक्शन से पूर्व इन सियासी उठापटक पर आज यूपी में विपक्षी गठबंधन की प्रमुख समाजवादी पार्टी (सपा) ने अफवाह बताया है।
दिग्गज नेता शिवपाल यादव ने आज पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं जयंत चौधरी को अच्छे से जानता हूं और वो कहीं नहीं जा रहे हैं। गठबंधन के साथ रहेंगे। वो सेक्युलर लोग हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के लोग भ्रम फैला रहे हैं।
शिवपाल यादव ने 11 तारीख को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन वाले सवाल पर कहा कि 11 फरवरी को हम लोग अयोध्या नहीं जाएंगे। हम लोग बाद में श्री राम के दर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि सपा महासचिव शिवपाल यादव बुधवार को यूपी विधानसभा के 2024-25 सत्र के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान पार्टी नेताओं से मिलकर सदन में कार्यवाही को लेकर चर्चा की। इस दौरान सपा महासचिव मीडिया से भी रूबरू हुए और उन्होंने आरएलडी के एनडीए में जाने की बात को खारिज करते हुए विपक्षी गठबंधन की एकजुटता को कमजोर किए जाने की साजिश रचने का इल्जाम लगाया।
--Advertisement--