यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ-चेन्नई स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 जनवरी से

img

उत्तर प्रदेश॥ रेलवे प्रशासन 06094 लखनऊ-चेन्नई स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 14 जनवरी से करेगा। इससे दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस के संचालन के लिए शेड्यूल जारी हो गया है। यह स्पेशल रेलगाड़ी दक्षिण भारत जाने वाली लखनऊ की लोकप्रिय रेलगाड़ी है। लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस पिछले साल के 26 मार्च से ही निरस्त चल रही है।

railway

रेलवे प्रशासन के अनुसार, 06093 चेन्नई-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 12 से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चेन्नई से सुबह 5:15 बजे रवाना होगी। यह रेलगाड़ी तेनाली स्टेशन से 11:40 बजे, विजयवाड़ा से दोपहर 1:40 बजे, खम्मम से 3:30, वारंगल से शाम 5:30 बजे, बल्लारशाह से रात 10:45 बजे, चन्द्रपुर से 11:05 बजे, सेवाग्राम से 1:05 बजे और नागपुर से रात 2:15 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी इटारसी से सुबह 7:50 बजे, भोपाल से 9:35 बजे,बीना से 11:50 बजे, ललितपुर से 12:36 बजे, झांसी से दोपहर 2:10 बजे, उरई से 3:25 बजे, कानपुर से शाम 6:35 बजे छूटकर रात 8:20 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

इसी तरह से वापसी में 06094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई स्पेशल 14 जनवरी से 01 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को लखनऊ जंक्शन से शाम 4:20 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी झांसी से रात 9:40 बजे, इटारसी से सुबह 4:50 बजे,नागपुर से 9:50 बजे होकर तीसरे दिन सुबह 6:50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। रेलगाड़ी में सेकंड सीटिंग क्लास की पांच, स्लीपर की आठ, एसी थर्ड व एसी सेकेंड की एक-एक बोगियां लगेंगी।

रेलवे प्रशासन ने बीते 26 मार्च से निरस्त चल रही लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस के दोबारा संचालित करने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को आरक्षण की बुकिंग का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। हालांकि इस रेलगाड़ी से झांसी व ललितपुर तक की यात्रा कुछ महंगी होगी।

रेलवे लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस को पूजा स्पेशल रेलगाड़ी के रूप में चलाएगा। जिसमें न्यूनतम 500 किलोमीटर की दूरी के तत्काल चार्ज के साथ किराया देना होगा। दरअसल, लखनऊ से बड़ी संख्या में सेना के जवान और उनका परिवार दक्षिण भारत चेन्नई एक्सप्रेस से जाता था। इसके अलावा नागपुर के लिए इस रेलगाड़ी की सही टाइमिंग के कारण वहां जाने वाले यात्रियों और छात्रों के लिए भी यह पसंदीदा रेलगाड़ी बनी हुई है।

 

Related News