तीन बत्तख मृत पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू की आशंका से लोग भयभीत

img

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तीन 3 बत्तखो  की संदिग्ध रूप से हुई मौत के बाद वहां के निवासी वर्ड फ्लू के चलते काफी भयभीत हो गए हैंl

Duck

जिले के कलान कस्बे में रहने वाले रामजी गुप्ता ने बताया कि उनके मकान के सामने स्थित एक तालाब में शुक्रवार सुबह तीन बत्तखो  के शव मिलने से लोग बर्ड फ्लू के चलते काफी भयभीत हो गए ग्रामीणों ने 2 बत्तखो को जमीन में दबा दिया जबकि एक बत्तख को कुत्ता खा गया थाl

पशुपालन विभाग के अपर निदेशक डॉ  जीवन दत्त ने प्रेस को बरेली से फोन पर बताया कि मामला उनके संज्ञान में आज आया है। तालाब में रहने वाली अन्य बत्तखो  की सैंपल इन एक टीम भेजकर करा रहे हैं तथा आर बी आर आई सेंटर बरेली में जांच के बाद ही पता चलेगा कि अन्य बत्तखो  में बर्ड फ्लू के लक्षण तो नहीं है।

वही पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर बी सिंह का कहना है कि हमें किसी ने बताया ही नहीं कि बत्तखो  की मौत हुई है । इतने बड़े जिले में हम कहां कहां देखें हम तो झील आदि के पक्षी ही देख रहे हैं। बच्चों के मृतक होने की खबर से कस्बे में सनसनी फैली हुई है बाकी जांच के बाद ही पता चल सकेगा की बर्ड फ्लू से मौत हुई या अन्य किसी अन्य कारण से। -राम निवास शर्मा “मैथिल’

Related News