सीएम धामी के कहा कि पीएम मोदी की विकास रेल पटरी पर बिना रुकावट के दौड़ रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में पहाड़ तक रेल पहुंचने का सपना सच होने जा रहा है। कर्णप्रयाग से ऋषिकेश तक रेल लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही इस पटरी पर रेलगाड़ी दौड़ेगी।
वो आज पीएम मोदी के देहरादून-लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन का शुभारम्भ एवं एक स्टेशन-एक उत्पाद स्टॉल का वर्चुअल हुए लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। रेलवे स्टेशन देहरादून पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 85 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास किया। उत्तराखंड से भी कई रेलगाड़ियां शुरू हुई हैं।
इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून-लखनऊ-देहरादून वंदे भारत ट्रेन से उत्तराखंड और यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। हाईस्पीड स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत उभरते भारत की बुलंद तस्वीर प्रदर्शित करती है। ये रेलगाड़ी देवभूमि के दुर्गम पहाड़ों पर दौड़कर एक नया रिकार्ड बनाएगी।
तो वहीं एक स्टेशन-एक उत्पाद (ओएसओपी) योजना के माध्यम से हर रेलवे स्टेशन पर स्टाल लगाए जा रहे हैं। इससे हस्तशिल्प कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों व शिल्पकारों के हुनर को पहचान मिलेगी ही, रोजगार के साधन भी पैदा होंगे। हर दुकान से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेंगे।
--Advertisement--