
नई दिल्ली॥ दो दिवस स्थिर रहने के बाद आज इंडियन मार्केट में पेट्रोल-डीजल के भावों में इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के भावों में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भावों में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस वृद्धि के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101 रुपए के आंकड़े को पार कर 101.54 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए है।
वहीं डीजल भी बढ़कर 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बीते दो दिनों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल एवं डीजल के भावों में कोई बदलाव नहीं किया था। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.19 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल का दाम 89।72 रुपए प्रति लीटर रहा। 1 मई से अब तक पेट्रोल 10.35 रुपए महंगा हो गया है।
दिल्ली में 1 मई को पेट्रोल का दाम 90.40 रुपए प्रति लीटर था जो बढ़कर अब 101.54 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। बीते 74 दिनों में पेट्रोल 11.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा है। वहीं, दिल्ली में डीजल के भावों में भी बीते दो महीनों में 9.14 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। 01 मई को राष्ट्रीय राजधानी में डीजल 80.73 रुपए प्रति लीटर पर था जो बढ़कर अब 89.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है।
--Advertisement--