नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices) के नए दाम तय करती हैं। पेट्रोल-डीजल की ये कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल कीमतों के आधार पर निर्धारित की जाती हैं। आज इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल प्राइस में आज गिरावट रिकॉर्ड की गई। इस गिरावट के बाद से डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil Prices) में 88.09 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 94.59 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी के बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। देश में चारों महानगरों में इस समय आयल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। (Petrol Diesel Prices)
कितने में मिल रहा ईधन
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है।
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। (Petrol Diesel Prices)
अन्य शहरों का जानें हाल
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।
पोर्ट ब्लेयर-पेट्रोल 84.10 रुपये, डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।
गुरुग्राम-पेट्रोल 97.18 रुपये, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।
नोएडा- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
तिरुवनंतपुरम- पेट्रोल 107.71 रुपये, डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर।
लंबे वक्त से स्थिर हैं दाम
गौरतलब है कि इसी साल बीते 21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव किया था। देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices) की कीमतों को कंट्रोल करने लिए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और 6 रुपये की कटौती की थी। इसके बाद से ही देशभर मेंपेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
Horoscope : Rashifal शनिवार 5 November 2022 का दिन कैसा होगा, जानिए क्या कहते हैं सितारे
--Advertisement--