पंजाब ।। सोशल मीडिया एक ऐसी जगह जहां पर कब क्या वायरल हो जाए किसी को कुछ
नहीं पता। अब देखिए आज कल इस महिला पुलिसकर्मी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से
वायरल हो रही है।
www.upkiran.org
इस महिला को कुछ Users पंजाब पुलिस की नई SHO बता रहे हैं। इसके साथ ही
महिला की खूबसूरती की भी जमकर तारीफ हो रही है। वायरल हो रही फोटों में महिला ने
पंजाब पुलिस की यूनिफार्म पहनी हुई है। लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई जानकर आप हैरान
रह जाएंगे।
पढ़िए- इस महिला ने 100 से ज्यादा मर्दों के साथ बनाए शारीरिक संबंध, इस खास वजह से करती है ये काम
दरअसल ये तस्वीर actress कायनात अरोरा की है। आपको बता दें कि कायनात, खूबसूरत
दिव्या भारती की बहन हैं। कायनात खूबसूरती के मामले में अपनी बहन से कुछ कम नहीं हैं।
वैसे तो कायनात की पुलिस यूनिफार्म वाली फोटो के बारे में बात करें तो ये फोटो उनकी
शूटिंग के वक्त की है। इस बारे में खुद कायनात ने सोशल मीडिया पर बताया।

उन्होंने लिखा है मेरी फोटो पंजाब पुलिस की SHO बताकर शेयर की जा रही है, जो गलत
है। दरअसल किसी ने कायनात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि ये
पंजाब पुलिस की नई SHO है। जिसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए

_1037907185_100x75.jpg)
 (1)_1137691964_100x75.jpg)
 (1)_886803095_100x75.jpg)
_1285395947_100x75.png)