img

www.upkiran.org

यूपी किरण ब्यूरो 

लखनऊ ।। लखनऊ की ये तस्वीर है। जहां मेयर से लेकर सरकार तक भाजपा की है। किसी दूसरे ऊपर कोताही का आरोप नहीं लगाया जा सकता। हल्की सी बारिश क्या हुई डालीगंज हाथी पार्क के सामने नदी बहने लगी। बस यहां जाकर इस तरह फंस गई कि राहत बचाव कार्य में दर्जनों आदमी जुटे रहे। 

ऐसे समस्याओं का निदान भी मंच पर भाषणों से हो सकता है। जो नेता योगा करवाते हैं और योगा करते हैं उन्हें आम आदमी के योगा के तरीकों को भी देखना चाहिए। यहां भी लोग योगा ही कर रहे हैं। 

बारिश में फंसी महिलाओं और लड़कियों का कहना था यहां के मेयर दिनेश शर्मा थे। वह उप मुख्यमंत्री बन गए हैं। इस बार नाले और नालियों की बिलकुल भी सफाई नहीं हुई है, सब बंद हैं। भाजपा की प्रदेश में सरकार है। सब नेता बिजली बिजली कर रहे हैं। नाली की सफाई और नाले की सफाई पर कोई ध्यान नहीं देता है। सफाई के नाम पर योगी केवल एक दिन झाड़ू उठा लेते हैं। इससे काम नहीं चलेगा। यदि ध्यान नहीं दिया या तो राजधानी इस बार बारिश में नदी बन जाएगी।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़ें

http://upkiran.org/4673

--Advertisement--